धनबाद। लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह को जीत दिलाने के लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कांग्रेस के एस सी सेल के पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
धनबाद लोकसभा में अनुपमा सिंह को भारी मतों से विजई बनाने को लेकर भूली नगर अध्यक्ष एस सी सेल अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने बताया कि बेरमो विधायक के साथ रणनीति पर चर्चा हुई। अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और अनुपमा सिंह को जीत दिलाने को लेकर टिप्स दिया गया है।
मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस एस सी सेल के धनबाद जिला अध्यक्ष राजू दास, धनबाद नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश दास, झरिया नगर अध्यक्ष राकेश पासवान, उपाध्यक्ष धनेश्वर तुरी , आतिश बाउरी, सुरेंद्र पासवान , धर्म पासवान आदि मौजूद थे।
