मारावीर महतो के 9 वी पुण्य तिथि पर शव वाहन दान किया गया

Local

कतरास। कतरास के लिलोरी मुक्ति धाम में स्व महावीर महतो के 9 वी पुण्य तिथि के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्व महावीर महतो के पुत्र प्रदीप महतो ने पिता महावीर महतो के पुण्य तिथि पर बाघमारा वासियों के लिए शव वाहन दान किया। इसकी सेवा बाघमारा वासियों को निःशुल्क सेवा प्राप्त होगा।
प्रदीप महतो ने कहा कि बाघमारा के लोगों के लिए यह सुविधा निःशुल्क है।
कार्यक्रम में विधिवत मंत्रोचारण के साथ शव वाहन दान हेतु कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
प्रदीप महतो ने बताया कि पिता महावीर महतो शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी और उन्ही के विचारों से इस कार्य को करने की प्रेरणा मिली की सुदूर गांव में सुविधा का अभाव होता है। लोगों की समस्या को देखते हुए वर्ष 2023 में एक एंबुलेंस दिया गया था। वर्ष 2024 में शव वाहन दान दिया हूं। इसका रख रखाव स्व महावीर महतो स्मारक समिति करेगी। यह सेवा लोगों को निःशुल्क मिलेगी।
शव वाहन की सुविधा स्व महावीर महतो स्मारक समिति द्वारा मिलेगा जिसके लिए मोबाइल फोन नंबर जारी किया गया है। 9006311045, 8092137578, 6202941208 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने वालो में दिलीप सिंह, राजेश सर्वांकर, कैलाश हजारी, आसु सिंह, गणेश महतो, निरंजन महतो, अनूप दसोंधी, रजनी कुमारी, लखन महतो, चंद्र देव पांडे, अशोक गुप्ता, मानिक सिंह, कृपा शंकर तिवारी, कार्तिक मोदक आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *