अनुपमा सिंह ने भूली में किया तूफानी दौरा
भूली। महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुरुवार को भूली के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अनुपमा सिंह भूली आजाद नगर शिव शक्ति मंदिर पहुंची। जहां भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। नारियल फोड़ा और जन कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।

अनुपमा सिंह ने आजाद नगर में एस सी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी के नेतृत्व में आयोजित सभा में सैकड़ों लोगों को संबोधित किया। जनता से आशीर्वाद मांगी और अपने संबोधन में कहा कि भूली की जन समस्या का समाधान होगा। महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण को लेकर कार्य किया जायेगा। भूली के क्षेत्रीय अस्पताल को सुदृढ़ कर मरीजों को सुविधा बहाल की जायेगी साथ ही बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय को सुदृढ़ कर भूली का विकास किया जायेगा।
अनुपमा सिंह बाल्मिकी नगर होते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची और बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात अनुपमा सिंह न्यू बी टाइप पहुंची। जहां अनुपमा सिंह ने भगवान विद्यापति के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। न्यू बी टाइप के लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद बी ब्लॉक टेंपो स्टेंड स्थित पार्षद कार्यालय पहुंची जहां पूर्व पार्षद अशोक यादव से मुलाकात की।

अनुपमा सिंह आम बगान हनुमान मंदिर पहुंची और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद डी ब्लॉक सेक्टर एक होते हुए सेक्टर दस होते हुए झारखंड मोड़ स्थित बाबू जगजीवन राम के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अनुपमा सिंह ने भूलिवासियों के प्रति आभार जताई और कहा कि धनबाद के लिए यह अवसर है जब आप हाथ का बटन दवा कर विकास को चुनेंगे।
इस अवसर पर अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, गंगा बाल्मिकी प्रभारी मिंटू खान, निशांत सिंह उर्फ गोलू, अरुण मंडल, दिनेश यादव, राहुल सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा, जिला सचिव हेमंती जयसवाल, रूबी खातून, शाहिना बानो, हुस्ना बानो, बिंदु देवी, अजमेरी खातून, संदीप कौशल, ब्रजेश सिंह, चंदन सिंह, संतोष सिंह, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

अनुपमा सिंह के दौरा से नगर अध्यक्ष रहे दूर
भूली में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के भूली दौरा को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह दिखा वहीं भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू कार्यक्रम से दूर रहे। रौशन कुमार उर्फ मिंटू आजाद नगर तो पहुंचे लेकिन प्रत्याशी के आने से पहले ही कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। रौशन कुमार उर्फ मिंटू भूली दौरा से अपने आप को अलग रखा। रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने बताया कि पार्टी का कार्यकर्ता हूं पार्टी के जीत के लिए कार्य करूंगा। पार्टी प्रोटोकॉल को नजर अंदाज कर agt कोई कार्यक्रम को हाईजेक करता है तो इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है।