@ विजय कुमार
भूली। धनबाद लोकसभा चुनाव में भूली कांग्रेस में सबकुछ ठीक नही चल रहा है। भूली बी ब्लॉक विवाह भवन में आयोजित एक बैठक में पार्टी प्रोटोकॉल की बात कह भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू बैठक के शुरुवात में ही बैठक छोड़ कर निकल गए थे। इसी बैठक से गंगा बाल्मिकी जिला मंत्री भी नाराज होकर बीच बैठक से निकल गए थे। बताया गया कि बैठक को निजी करने का प्रयास किया जा रहा है।
वही 9 मई गुरुवार को भूली में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के भूली दौरा हुआ। आजाद नगर से अनुपमा सिंह ने शिव शक्ति मंदिर से अपना दौरा शुरू किया। यहां भी भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू थोड़े देर के लिए दिखे। मगर प्रत्याशी अनुपमा सिंह के दौरा शुरू करने से पहले ही चले गए। पुरे कार्यक्रम के दौरान रौशन कुमार उर्फ मिंटू नही दिखे।
कार्यक्रम से नदारद रहने को लेकर रौशन कुमार ने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं कांग्रेस के जीत के लिए ही कार्य करूंगा। लेकिन भूली नगर में कुछ लोग कार्यक्रम को निजी करने का प्रयास कर रहे यह पार्टी के लिए ठीक नही है। कार्यकर्ताओं का जोश कम पड़ रहा है। कार्यक्रम को निजी करने के चक्कर में कार्यक्रम की रूपरेखा बिगड़ रही है। इसी का नतीजा है कि न्यू बी टाइप में सैकड़ों महिला फूलमाला लेकर प्रत्याशी का इंतजार कर लौट गई।
रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि पार्टी में कुछ लोग शीर्ष प्रबंध को भ्रमित कर रहा है। जिसे समझने की जरूरत है।
