धनबाद/बाघमारा। नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बीच कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को कड़कड़ाती ठंढ में राहत पहुंचा रही हैं।
बाघमारा के निचितपुर टू पंचायत के गौराठी बस्ती में लक्ष्मी देवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। लक्ष्मी देवी ने कहा कि जनता की सेवा पहली प्राथमिकता है। चंद लोग जन प्रतिनिधि तो बन जाते हैं लेकिन जनता के दुख दर्द को ही भुला देते हैं। जिससे समाज में पिछड़ों वंचितों को कोई सहायता नही मिल पाती है। सर्द मौसम में बचाव के लिए सुदूर गांव और शहर के झुगी झोपड़ी रहने वाले लोग उपेक्षित कर दिए जाते हैं। ऐसे वर्ग तक पहुंच कर सेवा करना लक्ष्य है। लोगों को जागरूक होना चाहिए और समाज के मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए। समाज के प्रबुद्ध लोगों को अपने आस पास वंचितों की पहचान कर सहयोग करना चाहिए।
मौके पर संदीप कुमार, दिलीप सिन्हा, महेश कुमार, रोहित कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे।
