भूली। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने स्वामी विवेकानन्द के 161 वी जयंती अवसर पर कहा कि युवाओं में आ रहे भटकाव को रोकने में अध्यात्म सक्षम है। हमे स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर चलने की जरूरत है जहां तन और मन दोनों मजबूत हो।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि वर्तमान में युवाओं भटकाव आ रहा है। कोई संसद के अंदर पहुंच कर हमला कर रहा तो कोई नाम बदल कर धर्म को बदनाम कर रहा है। कोई धन दौलत के चकाचौंध में अपराध को जल्द स्वीकार कर रहा है और कहीं न कहीं राजनीति इसकी पोषक तत्व के रूप में ले रही है। वर्तमान का दौर संकट का दौर है। इस दौर में युवाओं को अपना जोश और होश दोनो संभाल कर इस्तेमाल करना होगा और स्वामी विवेकानन्द जी ने जिस तरह ब्रह्मचर्य और अध्यात्म की शिक्षा दी उसे ग्रहण करना चाहिए और उस पथ पर चलना चाहिए क्योंकि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से ही युवाओं में सकारात्मकता आएगी । तन और मन दोनों मजबूत होगा और देश के विकास के लिए यह अनिवार्य शर्त है। जबकि वर्तमान राजनीति युवाओं को उन्मादी बना रही है जो न तो अपना जोश का सही दिशा में इस्तेमाल कर रही है और न ही अपने होश का।
स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया जाना चाहिए और खासकर युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है।
