मानव के अधिकार की रक्षा प्राथमिकता – डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा

Local

मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुशवाहा ने अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भूली। भूली बी ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने माल्यार्पण किया। डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा का स्थानीय संगठनों के सदस्यों ने अंगवस्त्र और माला पहना कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।


मौके पर डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मानव के अधिकार की रक्षा पहली प्राथमिकता होगी। झारखंड की संस्कृति यहां के प्रकृति की रक्षा के साथ आमलोगों के संवैधानिक अधिकार के रक्षा को लेकर कार्य किया जाएगा। संघ ने जो दायित्व सौंपा है उसका पालन किया जायेगा।
सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि डॉ कुशवाहा के मानवाधिकार सहयोग संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से धनबाद के कई ज्वलंत मुद्दे राज्य स्तर पर उठाने और धनबाद की आमलोगों के अधिकारों की रक्षा की पहल होगी। ऐसी अपेक्षा धनबादवासियों को है।


नागरिक संघर्ष मोर्चा बाघमारा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि जन मुद्दों को लेकर डॉ कुशवाहा पहले भी मुखर रहे हैं और मानवाधिकार सहयोग संघ के माध्यम से लोगों के अधिकारों की रक्षा को लेकर भी बेहतर प्रयास करेंगे।
मौके पर प्रियव्रत सिंह, अधिवक्ता बी सी सरकार, मानव अधिकार प्रोटेक्शन के जिला सचिव जगदीश प्रसाद राय, उमेश ठाकुर , जितेंद्र कुमार , संजय सिंह, अमरजीत कुमार सत्यम, राम दुलार राय, किरण देवी, इंदु देवी, अमरदीप कुमार पासवान, , वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार साव, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *