धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के तहत आज बेरमो विधायक अनूप सिंह राजपूत विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धनबाद से भाजपा के प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो अपने विधायक और सांसद की इज्जत नहीं करता हो वह जनता की क्या इज्जत करेगा ।अभी से ही बाहरी भीतरी की बयान बाजी होनी शुरू हो गई है। अनुपमा सिंह जिस घराने से वहां कभी भी बाहरी भीतरी नहीं किया जाता,सबको साथ लेकर चले हैं कोई जात-पात या भेदभाव नहीं किया जा रहा है ऐसे में अब जनता को तय करना है कि किसे चुनना है उनकी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि भाजपा के धनबाद प्रत्याशी से है जो महिलाओं की भी सम्मान नहीं करता।