धनबाद। राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन की बैठक धनबाद में 12 मई को दोपहर 11:30 बजे से होटल ब्लैक रॉक धनबाद में होना निश्चित हुआ है। बैठक को लेकर पूर्व धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के अगुवाई में रखा गया है । बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है बैठक में फेडरेशन के मुद्दों के साथ-साथ वर्तमान राजनीति पर भी चर्चा होगी । साथ ही एनसीडब्ल्यू 10 और 11 के लंबित कार्यों पर भी चर्चा होगी उसके साथ-साथ फेडरेशन से जुड़े लंबित मामलों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकता है और राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन अपनी महती भूमिका निभाने पर निर्णय ले सकती है ।
