धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी मो.जहीरूद्दीन खान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता धन और बल द्वारा चुनावी प्रचार के झांसे में न आएं । श्री खान ने कहा कि वह चुनावी मैदान में इसलिए आए हैं कि मतदाता इस बार अपने विवेक से काम लेते हुए वैसे उम्मीदवाron को चोट पहुंचाने का काम करें जो नोट के बल पर टिकट लेकर आते हैं और जनता से झूठा वादा कर संसद के गलियारे तक पहुंच जाते हैं । गलत ढंग से धन अर्जित कर यानी जनता के पैसे से चुनाव लड़कर जनता को ही धोखा देकर अपना आलीशान मकान बना लेते हैं और अथाह धन बटोर लेते हैं। उन्हें जनता के दुख और सुख से कोई मतलब नहीं उन्हें सिर्फ मतलब है धर्म के आड़ में आम जनता को लड़ाना दिग्भ्रमित करना। श्री खान ने कहा कि अब मतदाता जागरूक हो चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह किसी के लुभावने बहकावे में नहीं आएंगे । श्री खान ने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य यह है कि धनबाद लोकसभा के मतदाता दबंग दागी और झूठ बोलने वाले नेताओं को गले नहीं लगाएं, अपने वोट की ताकत के माध्यम से उन्हें दरकिनार कर एक शिक्षित कर्मठ उम्मीदवार को एक मौका देकर तो देखें । श्री खान ने कहा कि अगर उनकी जीत दर्ज होती है तो उनका मिशन होगा मुख्य रूप से धनबाद में एयरपोर्ट को चालू करना प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाना पेयजल की सुचारू व्यवस्था करना गरीबों और युवाओं को रोजगार देना शिक्षित करना बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करना ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना अन्यान्य। उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में सबका साथ सबका विकास चाहिए तो आगामी 25 में को वैलेट पेपर के 17 नंबर पर मो जहीरूद्दीन खान का चुनाव चिन्ह पानी टंकी पर ही बटन दबाएं और धनबाद लोकसभा का सर्वांगीण विकास में सहयोग करें ।
