धनबाद। धनबाद लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी के पक्ष में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया।
लक्ष्मी देवी ने भितिया बस्ती, पुरानी जमा मस्जिद क्षेत्र में जन संपर्क किया। मौके पर एम डी आजाद अंसारी , मोहम्मद आलम,अयान अंसारी, कलसुम खातून, सिद्दीकी अंसारी, अय्यर अंसारी ,अली हुसैन अंसारी ,अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।

लक्ष्मी देवी ने गोविंदपुर काण्डा क्षेत्र में जन संपर्क किया। जहां रामचंद सीन, तुलसी सीन, प्रमोद कुमार,ललन सीन, साधु ठाकुर, लक्ष्मी सिंह,मनोज भारती,रंजित राम,अमृत कुमार, प्रेम कुमार, कार्तिक गोशामी आदि मौजूद थे।
वहीं खील कनाकी में जन संपर्क के दौरान काला चन्द मंडल, राजकुमार गोशमी, कपिलदेव गोशामी, प्रहलाद गोशामी, रूपन साव, सुरेश गोशामी, विजय विश्वकर्मा, रेखा देवी, रामदास गोशामी, कल्पना देवी, सोनू दास, भरत तूरी आदि मौजुद थे।
वहीं भेलाटाड़ में अजय हाजरा, जितेंद्र हाजरा, अरुण शर्मा, विक्की हाजरा, फागू हाजरा, पप्पू हाजरा, उज्जल मंडल आदि मौजूद थे।

लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि धनबाद में व्याप्त समस्या के लिए यहां के जन प्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। सत्ता सुख भोगने के अलावा धनबाद की जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया। धनबाद के लगभग हर क्षेत्र में पानी बिजली की समस्या विकराल रूप में हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ लोगों को नही मिला। इस बार अवसर है कि धनबाद के विकास के लिए फलों से युक्त टोकरी पर वोट दें।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि अगर धनबाद की जनता का आशीर्वाद मिला तो तीन महीने के अंदर जल समस्या का गारंटी से समधन करूंगी।