आर्थिक आतंक से धनबाद को मुक्त करने के लिए वोट करें – अनुपमा सिंह

Local

धनबाद। धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने पदयात्रा जनसंपर्क के क्रम में बलियापुर बरमुंडी आदिवासी टोला शीतलपुर महतो टोला शीतलपुर पाल टोला बलियापुर वीरसिंहपुर हनुमान मंदिर रजक टोला घड़बड़ पंचायत बाउरी टोला भूलीटांड सिंदरी भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा सुभाष चंद्र बोस वीर कुंवर सिंह भीमराव अंबेडकर भगत सिंह के प्रतिमाऔं पर माल्यार्पण नमन कर सिंदरी मार्शल क्लब मांझी ताला कूल्ही सिंदरी गुरुद्वारा, सिंदरी चर्च सिदरी विद्यापति परिसर सिंदरी बाजार रोड शो सिंदरी गौशाला विशाल अग्रवाल महिला समिति से मिलकर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहां की आज ग्रामीण क्षेत्रों में मैं देखती हूं कांग्रेस की सरकार ने पंचायती राज से लेकर के ग्रामीण क्षेत्रों को सुदृढ करने के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी लेकिन पिछला 10 साल केंद्र की भाजपा सरकार का अन्याय काल रहा ग्रामीण क्षेत्र की सुध लेने वाला कोई नही ना ही कोई नीति बनाई गई ना ही नियत थी जबकि आज झारखंड की गठबंधन की सरकार के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर शिविर लगाकर लोगों को सुविधाए लाभ प्रदान की जा रही है उन्होंने किसानों के आंदोलन को ब्रिटिश हुकूमत की तरह कुचला उसकी आवाज दबाने के लिए उन्हें गाड़ी से घर सीखने का काम किया मानवीय व्यवहार किया गया आजाद भारत के इतिहास में पहले कभी भी किसी ने सरकार ने इस तरह से किसानों को नहीं कुचला अमानवीय व्यवहार किया गया कांग्रेस का न्याय घोषणा पत्र जारी होते ही पूरी भाजपा सरकार घबराहट और बेचैनी में है यह संसदीय चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि धनबाद की जनता के भाग्य का फैसला करेगी धनबाद की जनता रंगदारी जमीन हड़पने आर्थिक आतंक से मुक्त हो सके इसके लिए मैं सदा लड़ती रहूंगी भाजपा जन भावनाओं का अनादर करते हुए धनबाद संसदीय क्षेत्र से ऐसे प्रवृत्ति के प्रत्याशी को बता रहा है जो झारखंड के निवासियों की जमीन हड़पने में विश्वास करता है उक्त स्थलों पर लोगों ने स्वागत अभिनंदन करते हुए अनुपमा सिंह के समर्थन में नारे लगाए धनबाद का सांसद कैसा हो अनुपमा सिंह जैसा हो क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में आदि और भरोसा दिलाया शिक्षित विधायक छवि के प्रत्याशी कोई हम अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *