धनबाद। धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारकुंड केसरपुर में शुक्रवार को नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कंबल का वितरण किया।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि ठंढ़ के मौसम में लोगों को ठंढ़ से राहत के लिए असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है।
लक्ष्मी देवी ने आगे बताया कि कंबल वितरण के दौरान कई क्षेत्रों में जाना हुआ। जहां लोगों को कई तरह की समस्या है। लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण छोटी समस्या भी विकराल हो जाती है। खास कर दलितों पिछड़ों वाले क्षेत्र में अनदेखी के कारण समस्या जटिल हो गई है। समाज में ऐसे वर्ग सरकारी लाभ से भी वंचित रह जाते हैं। आने वाले समय लोगों के पास यह मौका होगा जब वे अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। तब वैसे लोगों को नकारना होगा जो मौका देने के बाद जनता को ही भूल जाते हैं।
मौके पर चितरंजन मोहाली, मानिक माजी, भोलूनाथ दास, संजय सिंह, भोंदू पॉल, साधु मालाकार, सुमित्रा माजी, वीणा दास, उमावाला दासी, विमल माजी, राधिका दास आदि मौजूद थी।
