भूली। भूली शिवपुरी स्थित लेखा महतो स्मृति भवन में नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 23 मई को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सदस्यों के सुझाओं को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित करने और अतिथियों का स्वागत सम्मान के लिए अलग से एक समिति गठित की जायेगी और सदस्यों को कार्यक्रम को लेकर नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक का संचालन रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया।
बैठक में प्रमोद पासवान, उमेश ठाकुर, पी बी सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार, गुड्डू साव, धर्मेंद्र पासवान, नरेश चौहान, राजेंद्र नोनिया, बलवीर चौहान आदि उपस्थित थे।
