चुनाव लड़ना जनता की सेवा करना एकमात्र स्वार्थ – अनुपमा सिंह

Local

बोकारो के जनसंपर्क व जनसभा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को जमकर लताड़ा

बोकारो: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने रविवार 12 मई को भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को जमकर लताड़ा। उन्होंने बोकारो सेक्टर-4 के फुटपाथ दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस आदमी के अंदर बड़ों का सम्मान करना नहीं आता वो जनता का क्या प्रतिनिधित्व करेगा। अपनी पराजय को सामने देख भाजपा प्रत्याशी अब निजी हमले करने पर उतर आया है। कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि एक चाय बेचने वाले जब देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मेरे ससुर छोटे दुकान चलाकर राजनीति में बड़े मुकाम बनाए तो इसमें हर्ज क्या है। मेरे ससुर कोई अपराध तो नहीं किए। महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हांतो लेते हुए कहा कि ढुलू महतो ने मेरे परिवार पर अकारण उंगली उठाकर उसने अपने मानसिकता का परिचय दिया है। 25 मई को हमारी जनता इसका जवाब जरूर देगी। अनुपमा सिंह ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि 25 तारीख को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर ओछी मानसिकता के लोगों को करारा जवाब दें। श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका एकमात्र मेरा स्वार्थ जनता की सेवा करना है। आप जनता जनार्दन हमें आशीर्वाद दें ताकि मैं आपकी आवाज बन सकूं। फुटपाथ दुकानदारों से कहा कि आप हमें ताकत दें, मैं आप लोगों को हक व अधिकार दिलाऊंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इंडिया महगठबंधन के पक्ष में अपना कीमती वोट डालकर बोकारो व धनबाद को बाघमारा बनने से बचा लीजिए। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने मातृत्व दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह सेक्टर-4 स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं,

बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में असंगठित मजदूरों की बैठक, बीएसएलएलएच कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के सामने आयोजित जनसंपर्क अभियान, बोकारो सेक्टर दो के एनएम कार्यालय काली मंदिर मां अम्बे गार्डेन, बोकारो सेक्टर आठ बी आदिवासी समाज की बैठक, बोकारो सेक्टर नौ स्थित यादव चौक स्थित टावर लाइट के सामने जनसंपर्क अभियान, चास स्थित आदर्श कालोनी गाय घाट में जनसंपर्क अभियान, बोकारो सेक्टर पांच के आंबेडकर चौक स्थित जनसंपर्क अभियान, बोकारो के तेलीपाड़ा साइड बाईपास रोड साइड में जनसंपर्क अभियान, चीरा चास स्थित चाणक्यपुरी में बैठक, बोकारो के सेक्टर एक स्थित कार्तिक नगर में कालिंदी समाज की बैठक, चास स्थित शिव मंडप के भोजपुर कालोनी में आयोजित जनसंपर्क अभियान, रामनगर स्थित एन ए सी कोचिंग संस्थान में बुजुर्ग विचार केंद्र में जनसंपर्क, मालती अपार्टमेंट में बैठक एवं जनसंपर्क व चीरा चास स्थित केके सिंह कालोनी में आयोजित बैठक एवं जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखी गई। लोगों ने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *