धनबाद। छोटे पर्दे के बड़ा नाम जिन्होंने अपनी जीवंत भूमिका से कई सीरियलों में जान फूंक कर दर्शकों के चहेता बने ओम प्रकाश अब दुनिया को अलविदा कह गए। ओम प्रकाश के स्मृति में जे एफ टी ए ने रक्तदान शिविर के साथ नाटक का आयोजन कर रांची के कंडूरु में श्रद्धांजलि दी।
वहीं धनबाद के भूली बाल्मिकी नगर में राष्ट्रीय महामंत्री गंगा वाल्मीकि वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ओम प्रकाश का यूं साथ छोड़ जाना पूरे बाल्मिकी समाज और कला जगत को वीरान कर गया। उनकी आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम प्रकाश हमारे लिए कल भी जीवंत थे और हमारे यादों में कल भी जीवंत रहेंगे।
श्रद्धांजलि देने वालों में पंकज वाल्मीकि महामंत्री, सुभाष वाल्मीकि सचिव , शंकर वाल्मीकि , भरत वाल्मीकि , अजय बाल्मीकि, अविनाश कुमार, राहुल कुमार , दीपक वाल्मीकि , राजू वाल्मीकि , मंटू वाल्मीकि , नंदू वाल्मीकि, काली वाल्मीकि, मोहन वाल्मीकि आदि शामिल थे।
