कतरास। रंगुनी पंचायत की रंगुनी के बंगाली बस्ती निवासी उज्जवल दत्ता और छाया दत्ता की पुत्री खुशी दत्ता ने सी बी एस ई के दशवी बोर्ड परीक्षा में 458 अंक 91.6 फीसदी लाकर परिवार का नाम रौशन किया। खुशी दत्ता इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग भूली से अध्ययन किया है।
खुशी दत्ता दशवी के परीक्षा परिणाम से उत्साहित हैं और भविष्य में इंजिनियर बनना चाहती है।
खुशी दत्ता ने बताया कि पढ़ाई को गंभीरता से लेने की जरूरत है। मोबाइल पर ज्यादा समय देने के बजाय किताबो पर ध्यान देने से ही छात्रों को सफलता मिलेगी।
खुशी दत्ता के पिता उज्जवल दत्ता प्राइवेट नोकरी करते हैं और माता छाया दत्ता गृहणी है।
खुशी दत्ता के परीक्षा परिणाम से परिवार में खुशी का माहौल है।
