भूली। भूली सी ब्लॉक अटल स्मृति पार्क के समीप से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। भूली ब्लड डोनर ग्रुप, रोटी बैंक यूथ क्लब और स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाला गया। इस अवसर पर झारखंड आइकॉन स्वेता किन्नर शामिल हुई।
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्वेता किन्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र को सशक्त माध्यम है। सभी व्यस्क मतदाताओं से अपील करते हैं कि 25 मई को अपने घरों से निकले और अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान करें।
रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि शेखर ने कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पदयात्रा निकाला गया और लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान में रवि सिंह, पूर्व पार्षद अशोक यादव, ऋषभ राज कश्यप, गंगोत्री सिंह, मृणाल झा, किरण देवी, अशोक गुप्ता, संजय सिंह आदि शामिल हुए।
