भूली। भूली शक्ति मार्केट में कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने फीता काटकर किया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि धनबाद को सुरक्षित रखना है तो कांग्रेस को वोट दें। भाजपा भय दिखा कर वोट लेने का काम किया है लेकिन जब भूली आवास मुद्दा उठा तब हमने लड़ाई लड़ी जेल गए और भूली आज भी सुरक्षित है। भाजपा के झूठ में नही आना है और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दें।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनंत नाथ सिंह ने कहा कि धनबाद में चार दशक पूर्व वाली स्थिति पैदा हुई है। जब नफरत को हरा कर धनबाद में कांग्रेस जीती थी और आज फिर धनबाद को नफरत और भय से बचाने के लिए कांग्रेस को वोट करें। युवाओं को धनबाद के विकास के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए और धनबाद की हालात बदलने में कांग्रेस का साथ दें।
मौके पर राजू हाड़ी, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, परुशराम यादव, गंगा बाल्मिकी, दिनेश यादव, मिंटू खान, सुनील सिंह, नौशाद खान, अरुण कुमार मंडल, अजीत राणा, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।
नगर अध्यक्ष ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम से भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने दूरी बनाए रखा। कार्यक्रम में रौशन कुमार उर्फ मिंटू शामिल नहीं हुए। चर्चा है कि चुनाव प्रभारी के मनमानी और पार्टी प्रोटोकॉल को अनदेखा कर कार्य से नाराज नगर अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल नही हुए।
रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कार्यालय उद्घाटन में नही शामिल होने के सवाल पर कहा कि पार्टी का प्रोटोकॉल की अनदेखी की जा रही है। पार्टी के ओर से जो दिशा निर्देश मिल रहा है उसका पालन किया जा रहा है। कांग्रेस को वोट देने को लेकर कार्य किया जा रहा है। चुनावी कार्यलाय से कोई लेना देना नहीं है।