भूली। धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में जन संपर्क कर भाजपा को कमल छाप पर वोट देने की अपील की।
जन संपर्क का नेतृत्व अनिल साव और सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने किया।
अनिल साव ने मौके पर कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और मोदी जी के आह्वाहन पर इस बार चार सौ सीट पार के नारा को धनबाद सीट भी जुड़ेगा।
वहीं सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो बड़ी जीत दर्ज करेंगे। मोदी जी के विभिन्न योजना और गारंटी से आम जन मानस को जागरूक कर रहे हैं। घर घर मोदी जी के गारंटी को पहुंचाकर ढुल्लू महतो के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।
जन संपर्क के दौरान मोहन सिंह, उत्तम सेन, अरबिंद पंडित, शंभू पासवान, धीरज डूबे, रवि विश्वकर्मा, राम लाल पंडित, प्रदीप विश्वास शामिल थे।
