भूली। भूली के आजाद नगर में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए एस सी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने जन संपर्क कर हाथ छाप पर वोट करने की अपील की।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने मौके पर कहा कि कांग्रेस का पांच न्याय पच्चीस गारंटी का लाभ आम लोगों के लिए होगा। समाज में गरीब पिछड़े दलित वंचित वर्ग के साथ महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत सारी योजना है। जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत पक्की है। इस जीत को बड़ा फासला देने के लिए जन संपर्क किया जा रहा है।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी द्वारा जन संपर्क के दौरान मौके पर मो जैनुल, मिथलेश सिंह, नाहिदा परवीन, मुस्तरी बेगम, मुन्नी देवी, साबरा खातून, मिनहाज खातून, शहजादी खातून, मुन्ना अली खान , गौतम पासवान आदि मौजूद थे।
