गरीबों मजदूरों के लिए करना है काम – लक्ष्मी देवी

Local

धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने लोदना, बागड़िगी, कुजामा में जन संपर्क कर अपने लिए फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की। लक्ष्मी देवी निर्दलीय प्रत्याशी हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में चौथे स्थान पर थी। लक्ष्मी देवी ने लोगों से मिलकर अपने लिए वोट मांगा और मौके पर कहा कि गरीबों और मजदूरों के लिए काम करना है। धनबाद में महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरी योजना है जिसमे महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ना है। युवाओं को स्थानीय रोजगार से जोड़ना है।


लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद का विकास नहीं हुआ। धनबाद को जितनी सुविधा सामाजिक न्याय के तहत मिलना चाहिए उतना मिला नही। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो धनबाद का विकास होगा। पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा कार्य होगा। जनता के पास इसबार मौका है जब धनबाद में अपराध और धनबल की जगह विकास को चुनना है।
मौके पर रामविलास पासवान, जयराम शर्मा, मालती देवी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *