धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को पासवान एकता मंच ने अपना समर्थन दिया। पासवान एकता मंच के धनबाद जिलाध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने अपने समर्थकों के साथ ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित आवास पर ढुल्लू महतो को पगड़ी बांध कर और तलवार भेंट कर जीत की अग्रिम बधाई दी।
सूरज कुमार पासवान ने मौके पर कहा कि भाजपा ने धनबाद लोकसभा सीट पर गरीबों का मसीहा ढुल्लू महतो को टिकट देकर साबित कर दिया कि भाजपा साधारण कार्यकर्ता को उसके मेहनत और ईमानदारी का उपहार दिल्ली में संसद भेज कर दे सकता है। धनबाद की राजनीति में यह पहला अवसर है जब गरीब का बेटा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों का प्रतिनिधित्व करेगा।
सूरज कुमार पासवान ने आह्वाहन किया कि मोदी जी के योजना को धरातल पर लाकर गरीबों को कल्याण करना है तो ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बनाना होगा।
