वासेपुर व कमर मखदुमी रोड के रोड शो में लोगों का उमड़ा जनसैलाब, मैराथन जनसंपर्क व सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भरी हुंकार, बोली-
किसी भी कीमत पर देश को बंटने नहीं देंगे
- केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को हर साल मिलेगा एक लाख रुपए
- कांग्रेस की सरकार में नौकरी की पक्की गारंटी
- स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का किया जाएगा पुनर्गठन
- स्टार्टअप के लिए 5 हजार करोड़ का होगा आवंटन, अभी जिलों को मिलेगी बराबर के हिस्सेदारी
धनबाद: बुधवार 15 मई को धनबाद लोकसभा के इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का वासेपुर एवं कमर मखदुमी रोड में रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पूर्व आज सुबह 10 बजे अनुपमा सिंह का जनसंपर्क एवं जनसभा का आगाज धनसार के अशोक नगर से की गई। दिनभर चली गहन जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभाओं को संबाधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश को जात-धर्म के नाम पर दो हिस्सों में बांट दिया गया है । लोगों के दिलों में सिर्फ नफरतें भरी गई। मोदी सरकार में देश कमजोर होता जा रहा है। देश को धर्म के नाम पर बांटने और लोगों को गुमराह करने वाले मोदी सरकार को जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे को बढावा देने वाली पार्टी है। इसके लिए हमारी पार्टी हमेशा प्रतिबद्ध है और उसी प्रतिबद्धा को दोहराते हुए सामाजिक न्याय की गारंटी देने आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी व महगाई काफी बढ़ी है, जिससे आम व खास लोग त्राहिमाम हैं। इलाज भी काफी महंगी हो गई। लोगों का ज्यादा पैसा इलाज में चला जाता है। ऐसे हमारी पार्टी 25 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सेवा मुफ्त देने की गारंटी दी है। अपने अभिभाषणों में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी

अनुपमा सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। अनुपमा सिंह ने कहा कि युवाओं के दुख का सबसे बड़ा कारण आज बेरोजगारी है और मोदी सरकार में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस की सरकार में नौकरी की पक्की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में पेपर लिक की शिकायत लगातार मिलते रहे हैं। पेपर लिक के मामले से निबटने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का का कठन किया जाएगा, जहां जल्दी से जल्दी मामले को निबटारा किया जाएगा। इस बीच पीढितों को मुआवजा देने का प्रावधान होगा। अपने जनसंपर्क अभियान मं अनुपमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन किया जाएगा। उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत यानि लगभग 5 हजार करोड़ रूपए जहां तक संभव होगा सभी जिलों के लिए अवंटित किया जाएगा। जिससे युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी। इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को वाषिर्क एक लाख रूपए मिलेगा। उन्होंने धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने का वायदा किया। उन्होंने देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सभी से एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार तो कांग्रेस पार्टी ने सभी शैक्षिक श्र्रणों को माफ करने का भरोसा दिया है तो कि गरीबों के सिर से कर्ज का बोझ हल्का हो। इसके अलावे अनुपमा सिंह ने सामाजिक सरोकार से जुट अन्य मुद्दों का उन्होंने ने अपने भाषण में जिक्र किया। इस बीच उन्होंने वासेपुर में फहीम खान की पत्नी और पुत्र एवं अन्य लोगों से मुलाकात की। सभी ने अपना समर्थन का वादा किया। वहीं टीएमसी नेता मुख्तार खान से आत्मीय मुलाकात कर केंद्र में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाने एवं चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

अनुपमा सिंह का कारवां धनसार के अशोक नगर से प्रारंभ होकर मटकुरिया अफसर कॉलोनी, गोधर कुर्मीडीह बस्ती, गोधर 26 नंबर बस्ती , हजरा बस्ती, कुसुंडा दलित बस्ती, न्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी खरिकाबाद, छोटा खरिकाबाद दास बस्ती, अंबेडकर चौक, Z.T.C ट्रेनिंग स्कूल काली मंदिर के पास, राजेंद्र ग्राउंड में नुक्कड़ सभा , कबाड़ी पट्टी वार्ड नंबर 19 , वासेपुर मिल्लत हाई स्कूल कमर मखदुमी रोड वार्ड नंबर 14 निसाद नगर फारुकगंज, बेकारबांध काली मंदिर मालती रेजिडेंसी, हाउसिंग कॉलोनी के सर्वेश्वरी आश्रम के समीप , हाउसिंग कॉलोनी के रामाशंकर सिंह के आवास के समीप, जय प्रकाश नगर झारुडीह, बाबूडीह, सूर्यबिहार कॉलोनी चंद्र बिहार कॉलोनी, कोरंगा बस्ती एवं शिमला बेड़ा, आईएसएम के पीछे लाहबानी धैया , हीरापुर विवेकानंद चौक, पार्क मार्केट, किड्स गार्डन, विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के समीप, पुलिस लाइन कॉलोनी, स्टील गेट शिव मंदिर , दास बस्ती गोविंद नगर खरना गड़ा आनंद नगर धनबाद कोयला नगर धोबी घाट मे तूफानी जनसंपर्क एवं जनसभा का आयोजन किया गया। सभी स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को आपार समर्थन मिल रहा है। कुसुम विहार , गोधर काली मंदिर , केंदुआ पुल बजरंग बली मंदिर से जनसम्पर्क करते हुए करकेंद कॉटन मार्केट , थोक विक्रेता मार्केट करकेंद बाज़ार रानी सती मंदिर तक अभूतपूर्व जनसंपर्क | करकेंद खटाल मे नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क केंदुआ दुर्गा मंदिर के समीप नुक्कड़ सभा , केंदुआ कठगोला मे नुक्कड़ सभा , पार्षद बद्री रविदास के आवास खेरा मे जनसंपर्क , कुस्तोर 10 न0 , 3 न0 , बरारी कोक वार्ड 10 , भागाबांध ,गाजोपट्टी , कच्छी बलिहारी , रंजीत आर्या जी के दुर्गा मंदिर एवं खटाल के समीप नुक्कड़ सभा ,लकेकेण्ड मे नुक्कड़ सभा आदि |