धनबाद। धनबाद लोकसभा के झरिया विधानसभा अंतर्गत चासनाला के आजाद नगर में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने जन संपर्क किया। जन संपर्क कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर वोट देने की अपील की और कांग्रेस के पांच न्याय पच्चीस गारंटी को लेकर बताया।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत तय है। सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में दौरा के दौरान लोगों को अपेक्षा और समर्थन को लेकर जिस तरह से उत्साह दिख रखा। उससे अनुपमा सिंह की जीत बड़े अंतर से होगी। लोग विकास चाहते हैं शिक्षित प्रत्याशी चाहते हैं। धनबाद की जनता कभी किसी अपराधी को धनबाद का कमान नही देगी ।
मौके पर जिला महासचिव रूबी खातून, सुनीता कुमारी, बिंदु देवी, हुस्ना बानो, मीना प्रजापति, सुनैना कुमारी, शशि कुमार, शंकर पासी, सोनी, शीला देवी, धीरज पासवान, कुंदन कुमार, देवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
