धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी प्रचार कर फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह पर वोट मांगा। लक्ष्मी देवी सिंदरी विधानसभा के आसनबनी, सावडा पंचायत क्षेत्र में चुनावी दौरा किया। लोगों से मिलकर धनबाद के विकास को लेकर मतदान करने की अपील की।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भाजपा का विकास ग्रामीण क्षेत्रों तक नही पहुंच सका। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पानी की समस्या विकराल रूप में है। इसकी पुष्टि भाजपा प्रत्याशी ने स्वयं किया है कि जनता के सवालों का ज़बाब उनके पास नही है। जन प्रतिनिधि ने कुछ नही किया। जिसका दंश जनता भुगत रही है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि घन बल के सहारे वोट खरीदने वाले क्षेत्र का विकास कभी नही करेगा। धनबाद का संपूर्ण विकास , युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सामाजिक न्याय के लिए फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह पर वोट दें।
मौके पर निमाईं बाउरी, धीरन बाउरी, माणिकचंद बाउरी, भागीरथ कुमार, पशुपति महतो, कैलाश बाउरी, तीरथ बाउरी, रमेश बाउरी, रंजीत बाउरी, रेखा देवी, कालीपद महतो आदि मौजूद थे।
