भूली। धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में भूली के आजाद नगर में अनिल साव और सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने जन संपर्क कर लोगों को मोदी जी के योजना और गारंटी पर भरोसा जताते हुए कमल छाप पर वोट करने की अपील की।

अनिल साव ने मौके पर कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धि से गरीब मजदूर से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत तक प्रभावित है। मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा और आने वाले समय में और तरक्की करेगा। इसलिए भाजपा को वोट दें और देश का विकास को चुने।

सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि मोदी सरकार की योजना समाज में आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिल रहा है। राशन योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना , आयुष्मान योजना जैसे योजनाओं का लाभ लोग ले रहे। भाजपा को मजबूत और देश को विश्वगुरु बनाने के लिए कमल छाप पर बटन दबा कर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजय बनाएं।