अनूप सिंह ने निरसा क्षेत्र में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

Local


ईवीएम के लिहाज से भी अनुपमा सिंह 1 नंबरी और ढुलू महतो 2 नंबरी – अनूप सिंह


धनबाद: बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने शुक्रवार 17 मई को धनबाद संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में निरसा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाया। निरसा प्रखंड के पीठाकियारी बस्ती में जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबाधित किया। उन्होंने कहा कि इसबार का संसदीय चुनाव पिछले चुनाव अलग। इस बार का चुनाव जाति बनाम देश की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह शिक्षित एवं साफ-सुथरी छवि की हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। कई बार जेल भी जा चुके हैं। उनमें भ्रष्‍टाचार सहित कई संगीन मामले शामिल हैं। अनूप सिंह ने कहा कि धनबाद के दर्जनों सरकार ईकाई कांग्रेस की देन हैं। डीवीसी, बीसीसीएल, पंचेत डेम, सिंदरी खाद कारखाना समेत अन्य ईकाई शामिल हैं। भाजपा की सरकार ने सिर्फ इन ईकाई को बेचने का काम कर रही है। विधायक अनूप सिंह ने यहां के निरसा विधानसभा क्षेत्र के भालजोडि़या, मारवाड़ी युवा मंच, बैजना, बेनागडि़या, पंडरबेजरा, हरिहरपुर, पांडरा, सिरपुरिया, मदनपुर, कंचनडीह, मडम, सेंट्रलपुल, अंकुरा गांव, चुटयारो समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क चलाया। सभी स्थानों पर समर्थन का भरोसा दिया गया। इसके बाद मैथन के सुमनदीप होटल प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *