धनबाद। धनबाद लोकसभा इंडिया गठबंधन के काँग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह जी के जीत सुनिश्चित करने के लिए एवं राहुल गांधी की के हाथों को मजबूत करने के लिए और संविधान को बचाने के लिए संकल्प के तहत लगातार सिन्दरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष टिंकू अन्सारी के नेतृत्व में सिन्दरी विधानसभा के गोरतोपा पंचायत में एक सभा का आइयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सिन्दरी विधानसभा कॉर्डिनेटर आशा कुमारी जी ने किया मोके पर मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी इशिता शेडडा जी धनबाद ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव सोनू सिंह जी ज़िला महासचिव खुर्शीद आलम जी सोनू यादव जी मज़हर आलम जी सिन्दरी विधानसभा महासचिव तबरेज अन्सारी जी विधानसभा महासचिव जबीर जी कमलेश सिंह चौधरी जी यूसुफ जी सरफ़राज़ जी मिना जी बबली जी सोनाली जी संगीत जी पुष्पा कुमारी जी अंजलि जी कुणाल राज़ जी एवं सभी युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे
