भूली । आजाद नगर मे पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने भूली आजाद नगर मे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया, मन्नान मलिक ने कहा की भाजपा की जुमलों वाली सरकार ने जनता को सिर्फ सुनहरे सपने दिखाकर ठगा है धनबाद में विकास के नाम पर जनता को ठगा गया है शिक्षा बेरोजगारी पर मोदी जी बात नहीं करते सिर्फ धर्म के राजनीतिक कर चुनावी रोटी सेकी जा रही है पूरे देश की जनता कांग्रेस पार्टी पर आस्था रखते हुए प्रचंड बहुमत दे रही है भूली की जनता ने हमें हमेशा प्यार दिया है इस बार भी अनुपमा सिंह को विजय बनाकर लोकसभा में भेजने का काम करेगी।

मौके पर नीलुकांत सिन्हा, सरजु सिंह, भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू, गंगा वाल्मीकि, भूली ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, एससी विभाग नगर अध्यक्ष अजय चौधरी, सुनील सिंह, नौशाद खान, सलीम खान ,शहजाद खान, सिविल फरीदी,, मो अख्तर, मो समी, मो मसूद आलम , मो अनवर ,मो शहजाद ,मो शमशेर, मो बारीक , मो मुजीब , राजेन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।