भूली। धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत के लिए भाजपा महिला मोर्चा भूली मंडल की महामंत्री आशा राय ने जन संपर्क अभियान चला कर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को कमल छाप पर बटन दबा कर जीत दिलाने की अपील की।
आशा राय ने मौके पर बताया कि भूली के विभिन्न कॉलोनी में ढुल्लू महतो के लिए प्रचार किया गया। धनबाद में विकास चाहिए तो कमल का बटन दबाना होगा। मोदी जी के विभिन्न योजनाओं से समाज का आखरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी लाभ उठा रहा है। आगे भी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता रहे इसके लिए मोदी जी के गारंटी पर भरोसा जता कर कमल छाप पर वोट करें। धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बना कर धनबाद में विकास को नया रफ्तार देना होगा।
