भूली। धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर एस सी विभाग भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने विशेष चर्चा के दौरान कहा कि धनबाद लोकसभा में इस बार विकास और विनाश के बीच लोगों को चयन करना है। धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत को लेकर भूली में दो चुनावी कार्यालय खोला गया। शक्ति मार्केट के साथ आजाद नगर में शुक्रवार को दूसरी कार्यालय खोला गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत की तैयारी को लेकर कहा कि भूली क्षेत्र में सभी कांग्रेस जन जन संपर्क कर रहे हैं। चुनावी कार्यालय के माध्यम से चुनावी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि धनबाद लोकसभा में इस बार लोगों को विकास और विनाश के बीच चयन करना है। एक तरफ अनुपमा सिंह साफ छवि , अनुभवी प्रत्याशी हैं जो धनबाद के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर पचास मामले दर्ज है। भाजपा प्रत्याशी पर जमीन हड़पने जैसा आरोप लगा है। कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अगर भाजपा धनबाद में जीत गई तो धनबाद अपराध और अपराधियों का गढ़ बन जायेगा।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर अनुपमा सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने 19 मई को अनुपमा सिंह का भूली में भव्य स्वागत और दौरा को सफल बनाने की अपील की।