महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस को वोट दें – सीता राणा

Local

एक नंबर बटन दबाकर कांग्रेस के अनुपमा सिंह को विजय बनाएं

धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी मतों से विजई बनाने केलिए शनिवार को मलाल, बैजना, सिंदरी, हड़ियाजाम, वासदेवपुर गेस्ट हाउस, विद्यासागर, राजा कोलियरी, गोपीनाथपुर पहाड़ी, खाश निरसा, शहरपुर, बंगालपाडा , बेलचंदी , मडमा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला कर अनुपमा सिंह को जीत दिलाने के लिए लोगों को एक नंबर बटन दबा कर वोट करने की अपील की। इस दौरान सीता राणा ने ई वी एम का नमूना के माध्यम से एक नामवर बटन दबाने को लेकर समझाया।


मौके पर सीता राणा ने कहा कि यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। संविधान की रक्षा, देश का विकास, महिला सम्मान, युवाओं को रोजगार, सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की पांच न्याय पच्चीस गारंटी के सामने भाजपा का जूठ जुमला और नफरती गैंग के खिलाफ इस लड़ाई में इंडिया गठबंधन का साथ दें।
सीता राणा ने कहा कि भाजपा वैसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया जिसने बहु बेटी की इज्जत लूट ली। महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण के विचारधारा के साथ कांग्रेस को वोट करें।
सीता राणा ने धनबाद लोकसभा को लेकर कहा कि कांग्रेस की प्रत्याशी शिक्षित , साफ छवि की हैं। जबकि भाजपा ने वैसा प्रत्याशी दिया है जिसपर पचास मामला दर्ज है। जिसमे महिला का अपमान किया।


जन संपर्क अभियान में अंजू शर्मा, बिंदु देवी, रेखा देवी, हुस्ना बानो, रिजवाना खान, नूतन विश्वकर्मा, प्रतिमा पांडेय, मुस्कान खातून, रीना देवी, कंचन कुमारी आदि शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *