धनबाद। इंडिया गठबंधन का कांग्रेस के चुनाव कार्यालय होटल ब्लैक रॉक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गया बिहार के विधायक अवधेश सिंह जो छह बार के विधायक भी हैं धनबाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में पहुंचे उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहां आज देश में चुनाव हो रहा है और धनबाद में जो चुनाव हो रहा है दोनों अलग-अलग हैं एक तरफ साफ छवि शालीन और कांग्रेस परिवार की बेटी अनुपमा सिंह अनूप परिवार का इतिहास बेदाग है और दूसरी तरफ भाजपा का ऐसा व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है जिसका इतिहास दाग से भरा हुआ है यह लड़ाई देव और दानव के बीच में है पिछले 10 वर्षो में जितना मजदूरों ने पलायन किया उतना 60 वर्षों में नहीं हुआ कांग्रेस ने देश को मनरेगा कानून दिया शिक्षा का अधिकार दिया सूचना का अधिकार दिया कोलरीयों को सरकारी कारण किया ताकि मजदूर रोजगार मिल सके अगर भाजपा प्रत्याशी कि कुंडली खोजा जाए तो शायद आपके कलम की स्याही सूख जाएगी और उनका इतिहास खत्म नहीं होगा यह लड़ाई एक तरफ साफ छवि की शिक्षित महिला प्रत्याशी है तो दूसरी और मजदूरों का शोषण करने वाले ढूलू महतो जिसका इतिहास आईपीसी धाराओं से भरा पड़ा है एक तरफ राजेंद्र सिंह का नाम लिया जाता है जो मजदूरों के मसीहा थे दूसरी और मजदूरों का शोषण करने वाले अपने आप को नेता कहने वाले ढुल्लू महतो भाजपा के द्वारा द्वारा ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जाने से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत में कोई संशय नहीं है अब ऐसा सवेरा आने वाला जहां से हमारी बहन हमारी बेटी अनुपमा का उदय होगा अनुपमा सिंह धनबाद का विकास करेगी धनबाद में स्थापित माफिया राज को खत्म करेगी मीडिया के माध्यम से लोगों को अनुपमा सिंह को जिताने की अपील भी की बैठक में ऐ आई सी सी सदस्य मदन महतो प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम जिला मीडिया प्रभारी सतपाल सिंह ब्रोका उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी जिला महासचिव प्रभात सरोलिया आदि थे
