कतरास। पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल कपुरिया भेलाटांड़ में तृतीय महिला राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा किया गया। झारखंड से लगभग 470 महिला खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक च निर्णायकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में ईस्ट बसुररिया एकेडमी के खिलाड़ियों ने 6 बच्चो ने पदक जीता । जिसमे 5 स्वर्ण पदक जीता कुमकुम कुमारी , श्रेय कुमारी , प्रग्गति कुमारी , अन्नू कुमारी , अनुष्का कुमारी , ने हासिल किए और एक कांस्य पदक सृष्टि कुमारी ने जीता ।
साथ उनके कोच दीपक बाउरी और वकील खान दिशा निर्देश में खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। धनबाद जिले ताइक्वांडो के महासचिव लक्ष्मी कांत सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने बोला की आगे भी नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पदक आते रहेंगे। सात ही महिपाल यादव , कृष्ण कुर्रे , डब्लू , विशाखा , शिव प्रसाद महतो , मनोज दत्ता , कुंदन महतो सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
