धनबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान के अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की बैठक धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह जी को समाजवादी पार्टी के में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा समर्थन एवं संकल्प लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में आम सभा और नुक्कड़ सभा कर श्रीमती अनुपमा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया अध्यक्ष मेराज खान ने कहा एक तरफ भाजपा प्रत्याशी हैं जिनकी छवि के बारे में पूरी तरह धनबाद की जनता जानती है भाजपा ने पिछले 10 सालों में महंगाई बेरोजगारी पलायन किसानो कि हत्या किसान आत्महत्या महिला शोषण उत्पीड़न से देश को धरातल में ला खड़ा किया है भाजपा सरकार ने अपने कहे हुए पूर्व के वादे पर पूरी तरह विफल रही है
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नौशाद खान जिला अध्यक्ष मंसफ आलम संजय बाउरी दीपक गिरी नंदलाल मोहम्मद अफराज बाबर आलम स्वपन कुमार ओम प्रकाश यादव मुकेश दाश ओमप्रकाश सिंह विजय प्रसाद यादव लाल बहादुर सुखेन माली रविंद्र पासवान अवधेश तिवारी अभय यादव एवं समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे
