बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हाथ छाप पर दें वोट-झूठ पर करें चोट – अनूप सिंह

Local

इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक ने चलाया जोरदार जनसंपर्क अभियान, जुड़ रहे हजारों लोग,

धनबाद। धनबाद लोस क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुटकी स्थित मस्जिद मोहल्ला में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। इससे पूर्व पुटकी गेट पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पुटकी 3 नंबर स्थित बाउरी टोला में एक जनसभा को संबोधित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बेरमो विधायक ने कहा कि अनुपमा सिंह एक पढ़ी लिखी साफ छवि की महिला प्रत्याशी हैं। उन्होंने ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपने जीत के बाद वे आप्लोगों के सुख दुख में हर समय आपके साथ होंगी। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को मतदान करने से पहले ये जरूर सोचें कि अपने बच्चों का भविष्य क्या चाहते हैं। अपने बच्चों को क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ढुलू महतो के चाल चरित्र और चहरा को जानना है तो बाघमारा चलें जाएं। वहां के कोयला व्यवसायियों की स्थिति जानने के लिए भी आप लोगों को बाघमारा जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश और समाज में सुख समृद्धि चाहिए तो कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। वहां के बाद बेरमो विधायक का कारवां पुटकी श्रीनगर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा, जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। पुटकी कोल प्लांट संपत मोड़, अंबेडकर चौक में माल्यार्पण, कोक प्लांट दुर्गा मंदिर, मस्जिद मोहल्ला से रोड शो किया गया। वहीं पुटकी कोल प्लांट पावर हाउस के पास आमसभा का आयोजन किया गया। इसके बाद विधायक अनूप सिंह ने पांडरकनाली की मुखिया कुसुम देवी से मिलकर समर्थन की अपील की। इसके बाद सांस्कृतिक क्लब से न्यू ड्रीप दुर्गा मंदिर, डीवीसी कालोनी मेन गेट में महिलाओं द्वारा श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद धंडावर चौक से धोबनी बाउरी टोला, दास टोला, गोराई बस्ती से जनसंपर्क करते हुए धोबनी शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हटिया में जोरदार जनसंपर्क चलाया गया। वहां के बाद विधायक का कारवां बरवाडीह पहुंचा, जहां रवानी टोला होते हुए हरिजन टोला के काली मंदिर में पूजा अर्चना की गई। धोबनी रोड से होते हुए रूपेश सिंह चौक तक जोरदार जनसंपर्क चलाया गया। रूपेश सिंह चौक से गोपीनाथ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पवन मिश्रा के घर में बैठक की गई। इसके बाद बरडूबी काली मंदिर में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने माथा टेक जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाया। रात साढ़े दस बजे बेरमो विधायक का कारवां आमडीह पहुंचा। वहां से गर्भुदीह बस्ती तक जनसंपर्क चलाया गया। इसके बाद भागाबांध 17 नंबर प्राथमिक विद्यालय के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *