भूली। धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतों से ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के साथ सामाजिक संस्था का बैठक और सभा भूली में आयोजित की गई । रविवार को भूली मुण्डपट्टी मस्जिद कॉलोनी डी ब्लॉक सेक्टर 06 में लाडली स्वयं सहायता समूह ,सरना स्वयं सहायता समूह ,स्वर्ग स्वयं सहायता समूह और ममता स्वयं सगयता समूह के तत्वावधान में रंजीत कुमार बिल्लू की अध्यक्षता तथा नागरिक संघर्ष मौर्चा ,पतंजलि योग समिति एवं सदभावना सामाजिक संस्था के संयुक्त सहयोग से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि अमरेश सिंह उपस्थित हुए। । अमरेश सिंह ने महिलाओं के सुरक्षा ,पानी ,मकान मरम्मत से सम्बंधित समस्या को सुनने के साथ उसे जीत के बाद छः महीनों के भीतर सभी के निदान करने की बात कहीं ।
नागरिक संघर्ष मौर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बीपीएल परिवारों को शिक्षा में भागीदारी की बात
बैठक में मुकेश लाल यादव, इंद्रकांत झा, सोनू विश्वकर्मा ,कमल किशोर , सुमन बारला ,कृति देवी ,कौशल्या सिंह ,प्रभावती देवी , मौआजम्मा फिरदौश ,टिस्टों मोदी , सरिता सिंह ,जिया खान , अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे।