धूमधाम से मनाया गया मानिद्र का 24 वा स्थापना दिवस
भूली। भूली सी ब्लॉक चौबीस कॉलोनी में श्री श्री 108 मारुति नंदन हनुमान मंदिर में 24 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विधि विधान से यजमान इंद्रकांत झा पत्नी संग पूजा अर्चना की। पूजा के बाद हनुमान भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
यजमान इंद्रकांत झा ने बताया कि 24 वा स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ 24 घंटा का अखंड हरि नाम का आयोजन किया गया है। इंद्रकांत झा ने कहा कि मारुति नंदन हनुमान मंदिर में जो भी भक्त अपनी अर्जी लगाता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।
अखंड हरि नाम के आयोजन में अध्यक्ष आशीष कुमार झा, सचिव त्रिलोचन झा, कोषाध्यक्ष धीरज तिवारी, सनोज कुमार, बाबूलाल, रितेश झा, दीपक कुमार, सतेंद्र ओझा, राजीव राजहंस, आरिफ खान, पिंटू पांडेय, महेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अर्जुन, प्रतीक राय, अंकित ठाकुर, मयंक पांडेय, मिहिर राजहंस, निलेन कुमार आदि ने योगदान दिया।