नफरत फैलाने और संविधान बदलने वालों से देश को बचाना है – सीता राणा

Local Politics

महिलाओं को जागरूक होकर समाज में बदलाव लाना होगा – रूबी खातून

धनबाद / गोविंदपुर। धनबाद के गोविंदपुर में अमरपुर पंचायत भवन में गोविंदपुर प्रखंड महिला कांग्रेस कमिटी का कार्यकारणी की बैठक रूबी खातून के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीता राणा शामिल हुई। सीता राणा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रूबी खातून के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने महिला कांग्रेस का दामन थामा। सीता राणा ने सभी नव सदस्यों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने और संविधान बदलने वालों से सावधान रहने को जरूरत है। सामाजिक समरसता और प्रेम एकता की बात कांग्रेस की मूल विचारों में है। वर्तमान केंद्र सरकार में बेरोजगारी, महंगाई और हिंसा बढ़ी है। अपनी नाकामी को सरकार समाज में नफरत और दुर्भावना फैला कर छुपाने का प्रयास कर रही है। इससे समाज को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अपनाना होगा राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा।


रूबी खातून ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर समाज में बदलाव लाना होगा। महिलाओं को अपने अधिकार और हक के लिए जागरूक और संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी। तभी समाज में बदलाव और विकास होगा।
मौके पर हेमंती जयसवाल, पुनम देवी, गुड़िया देवी, सुनीता निषाद, शकीला खातून, आमना खातून, सुल्ताना खातून, खुरनी देवी, आरसी प्रवीण, रुक्मणि देवी, साहिबा प्रवीण, शकीना खातून, अंगूरी प्रवीण, अंगूम आरा, रेशमा बीबी, किरण देवी, बिना बीबी, कुलसुम बीबी, शहनाज बीबी, शकीना खातून, शबनम खातून, रोजी खातून, शाहीना प्रवीण, शकीना खातून, फिरोजा खातून, साहिन प्रवीण, रेशमा, प्रवीण, जेबा प्रवीण, रूबी प्रवीण, सबा प्रवीण, मेहक प्रवीण, खेरूबा बीबी, तरन्नुम प्रवीण, रवीना खातून आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *