धनबाद प्रयास पत्र। धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने बोकारो विधानसभा अंतर्गत बोकारो सेक्टर 12, सेक्टर 4, सेक्टर 3 अम्बेडकर नगर, चौधरी चरण सिंह चौक आदि क्षेत्र में सघन जन संपर्क अभियान चलाया और फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।
लक्ष्मी देवी ने जन संपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत की और स्थानीय समस्या से अवगत हुई।
लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और त्राहिमाम कर रही है। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो पानी जैसी समस्या का समाधान तीन महीने में पूरा करूंगी।

लक्ष्मी देवी ने कहा कि हवा हवाई सपना दिखाने वालों से सावधान रहने और झूठा सामाजिक न्याय का टेंडर लेने वालों से बचना है। विकास चाहिए तो फलों से युक्त टोकरी पर वोट देकर आशीर्वाद दें। तीन महीना के अंदर समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जायेगा।
जन संपर्क के दौरान कृष्ण पासवान, प्रभावती देवी, संजय कुमार, रिकी देवी, निर्मला देवी, नन्द किशोर राम, बाबती देवी, भिवा देवी, संदीप कुमार पासवान, राजेश निराला, दीपक चौहान, लालती देवी, सोनू कुमार, पवन कुमार, संजय ब्यास आदि मौजूद थे।
