भूली। भूली थाना अंतर्गत शक्ति मार्केट रोड के समीप सड़क किनारे दुकान लगाने का मामला तुल पकड़ने के बाद भूली थाना पहुंचा। भूली बस्ती निवासी कल्याणी देवी ने भूली पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके शक्ति मार्केट रोड भूली के खतियानी जमीन पर सतीश यादव ने जबरन दुकान लगा दिया है। कल्याणी देवी ने आरोपी लगाते हुए कहा है कि खटियानी जमीन पर दुकान लगाने और हटाने की बात पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई। खतियानी जमीन को लेकर बी सी सी एल प्रबंधन व अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर है जिसमे फैसला लंबित है। इसके बाबजूद सतीश यादव द्वारा जबरन दुकान लगाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
वहीं सतीश यादव ने घटना को लेकर बताया की जमीन गैर आबाद है और जीविका उपार्जन के लिए सत्तर हजार में एक दुकान शक्ति मार्केट रोड में खरीदा था। जिसको लेकर कल्याणी देवी नामक महिला उक्त दुकान को हटाने की धमकी दे रही थीं। कल्याणी देवी और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरे दुकान को छतिग्रस्त कर दी। साथ ही मेरी बहन व भाई के साथ मारपीट गाली गलौज किया गया। जिसमे मेरी बहन का सोने का सामान का नुकसान हुआ है।
पुष्पा देवी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली की कल्याणी देवी दस लोगों के साथ दुकान तोड रही है। सूचना पाकर जब शक्ति मार्केट रोड पहुंची तो देखा कि कल्याणी देवी व अन्य लोग दुकान को तोड़ रहे हैं। माना करने पर मारपीट गाली गलौज और दुर्व्यवहार करने लगे।
इसकी शिकायत भूली पुलिस से भी की हूं। दुकान हमारे लिए जीविकोपार्जन का साधन है जिसे तोड़ दिया गया। जबकि जमीन सरकारी है हमारे पास अन्य कोई साधन नहीं है। कल्याणी देवी दबंगता के सहारे धमकी दे रही और जबरन हमारे दुकान को पुरी तरह तोड़ दी।
