कतरास। कतरास के तेतुलमारी थाना अंतर्गत गांडेय बस्ती के छाताटांड में अवैध कोयला डिपो पर तेतुलमारी पुलिस के कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार की रात तेतुलमारी पुलिस के कार्यवाई में पुलिस ने तीन धंधेबाज पिंड्राजोड़ा बोकारो के चांद बाबू अंसारी, बिराजपुर बरवाअड्डा के मृत्युंजय पांडेय, भावानिकला फतेहपुर का सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं तेतुलमरी पुलिस ने मौका से तीन ट्रेलर ट्रक जप्त किया जिसमे गाड़ी संख्या जे एच 10 5153 से दस टन, जे एच 10 सी एन 6548 से 30 टन और जे एच 09 ए वाई 2478 से 10 टन कोयला जप्त किया।
जप्त अवैध कोयला को लेकर तेतुलमारी पुलिस के सहबीर उरांव के बयान पर कांड संख्या 2/2024 दर्ज किया गया है। जिसमे पुलिस ने कुल दस लोगों को अभियुक्त बनाया है। जिसमे चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पांडेय, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, बिक्की लाला उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव, समरेंद्र कुमार, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद कुमार और राजेंद्र महतो उर्फ रिंकू महतो को प्राथमिक अभियुक्त बनाया है।
