रक्तदान मानवीय मूल्यों को जिंदा रखता है – सुंदिष्ट कुमार

Local

धनबाद। धनबाद के बिनोद बिहारी चौक स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में मानव अधिकार प्रोटेक्शन और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री रहे मन्नान मल्लिक शामिल हुए। मन्नान मल्लिक का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।


मन्नान मल्लिक ने रक्तदान शिविर के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि रक्तदान मानव जीवन में सबसे पुण्य का काम है इससे किसी और के जीवन को बचाने में सहायक होता है।
मानव अधिकार प्रोटेक्शन के झारखंड प्रदेश सचिव सुंदिष्ट कुमार ने बताया कि मानव अधिकार प्रोटेक्शन सिर्फ मानव के अधिकार संरक्षण को लेकर ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों के रक्षा को लेकर भी कृतसंकल्पित है। रक्तदान मानव मूल्यों की रक्षा करता है। जिसमें एक यूनिट रक्तदान से तीन जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान करने में सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।
रेड क्रॉस सोसायटी की प्रभारी बेनजीर परवीन ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुलभता से रक्त की जरूरत को पूरा करना है। समाज में ऐसे सामाजिक संगठनों सामाजिक कार्यकर्ता को आगे बढ़कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और रक्तदान से जुड़े भ्रांतियों को तोड़ना है। जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जुड़े।


रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से मानव अधिकार प्रोटेक्शन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह, भूली नगर अध्यक्ष प्रमोद पासवान, प्रदेश सचिव मुख्तार अहमद, जिला सचिव आरिफ रिजवी, राम किशोर, दिनेश यादव, मनोज सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *