धनबाद। रविदास विचार मंच की ओर से असहाय गरीब लोगों के बीच एक सौ कंबल का वितरण किया गया। रविदास विचार मंच के सचिव छोटू राम ने बताया कि हर वर्ष की भॉती इस वर्ष भी धनबाद – बरवाअड्डा के पंडुकी पंचायत अन्तर्गत में झूंगी – झोपड़ी लगाये ग़रीबो के बीच कड़ाके की ठंड में 100 कंबल वितरण किया गया एवं बच्चो को टॉफ़ी दिया गया। मंच हर वर्ष सामाजिक कार्यक्रम करती है और आगे भी करती रहेगी।
कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष मोहन राम ने कहा कि रविदास विचार मंच भूली में कार्यालय में भी सामाजिक उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन करती है। वहीं धनबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती है और इसी क्रम में पंडुकी पंचायत में गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। जिसमे रविदास विचार मंच के सभी सदस्यों का योगदान रहा है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में सीताराम दास, रामदेव दास, दीपक रविदास, मुकेश कुमार, संतोष कुमार आनंद, अजय हाजरा आदि उपस्थित थे।
