भूली। धनबाद लोकसभा सीट से एन डी ए से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए अनिल साव और सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने आजाद नगर में घर घर जाकर मोदी जी के गारंटी पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को कमल छाप पर वोट देने की अपील की।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि मोदी जी के शासन काल में समाज के दबे कुचले पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान बढ़ा है। जन धन खाता, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजना से इस वर्ग का सम्मान बढ़ा है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को वोट देकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करें।
अनिल साव ने कहा कि धनबाद को कुछ लोग अशांति का भय दिखा कर वोट पाना चाहते हैं। जबकि ढुल्लू महतो ने हमेशा गरीब वंचित पिछड़ा वर्ग के लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी। धनबाद को एक इसे लड़ाकू प्रतिनिधि चाहिए जो सांसद में आम लोगो के हक और अधिकार के लिए अपनी बातों को रख सके। इसलिए ढुल्लू महतो को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं।
