धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने सिंदरी विधानसभा अंतर्गत तिलेया और मेरचो पंचायत में तूफानी दौरा किया और अनुपमा सिंह के लिए हाथ छाप पर वोट मांगा।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह भारी मतों से जीत रही हैं। सीता राणा ने ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को मतदान करने के लिए नमूना ई वी एम का सहारा लेकर जागरूक किया।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है और ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो क्षेत्र का विकास कर सके। ऐसे प्रत्याशी का चयन न करें जो अपराधी छवि का हो। भाजपा प्रत्याशी पर चार दर्जन से अधिक मामला दर्ज है। ऐसे लोग सत्ता में आए तो जन जीवन, व्यापार सभी क्षेत्र में अशांति फैल जाएगी। इसलिए कांग्रेस की शिक्षित प्रत्याशी अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर विजई बनाए।

सीता राणा ने महिलाओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने केलिए एक लाख रुपया सालाना देगी। जिसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा।
जन संपर्क अभियान में जिला महासचिव रूबी खातून , जिला सचिव हेमंती जयसवाल, बिंदु देवी, जानकी देवी, रिंकू कुमारी, मीना प्रजापति, नूतन विश्वकर्मा आदि शामिल थी।