धनबाद। धनबाद के कांग्रेसियों ने मंगलवार 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथा मनाई। कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के चुनावी कार्यालय ब्लैक रॉक होटल में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे। मीडिया प्रभारी सतपाल सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस जनों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया. मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप समेत जितनी भी डिजिटल टेक्नोलॉजी देशवासी उपयोग कर रहे हैं, वह राजीव गांधी की ही देन है. उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. मतदान की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 साल कर नवयुवकों को मतदान करने का अधिकार दिया कार्यक्रम में बाबू अंसारी, शिव शंकर सिंह विक्की सिंह आदि थे
