मोदी के हाथों देश सुरक्षित नहीं – सुखदेव भगत

Local

धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने धनबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सुखदेव भगत ने कहा-मुल्क के लोग महसूस कर रहे हैं कि पीएम मोदी के हांथों देश सुरक्षित नहीं। बेरोजगारी, महंगाई, कृषि‍ कानून, अर्थव्यवस्था, सैनिकों की समस्या नहीं गाय, गोबर व गौमुत्र इनका एजेंडा:सुखदेव भगत
धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सुखदेव भगत मंगलवार को धनबाद पहुंचे। ब्लैक रॉक होटल स्थ‍ित चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री भगत ने पत्रकारों से कहा कि यह लोकसभा चुनाव अवाम एवं मोदी सरकार के बीच की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मुद्दे गाय, गोबर व गौमुत्र हैं, जैसे वे देश नहीं बल्क‍ि गौशाला चला रहे हैं। मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, कृषि‍ कानून, अर्थव्यवस्था, सैनिकों की समस्या आदि होनी चाहिए। अग्निवीर में युवाओं के लिए नौकरी महज चार साल के हैं, जबक‍ि नरेंद्र मोदी की उम्र 75 साल हो गए फिरभी पांच साल और मांग रहे हैं। श्री भगत ने कहा कि पीएम मोदी देश नहीं चला रहे हैं बल्क‍ि व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसकी बातें निम्न स्तर की होती हैं। उनकी सोंच बहुत ही संकीर्ण हैं। उनकी बातें जातीयता के इद्रगिद्र घुमती रहती है। मोदी की गारंटी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने सात फेरों की गारंटी तो लिया ही नहीं वे देश के लोगों की क्या गारंटी लेंगे। श्री भगत ने कहा कि मोदी की सारी बातें विरोधाभाषी होते हैं। उन्होंने पीएम के विचारधारा पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदीजी हमारे देश के संघीय ढांचे को तारतार करने पर आमादा हैं, जबकि पूरा देश संविधान बचाने के लिए गंभीर है। मोदी जी हमेशा के लिए सत्ता पर बने रहना चाहते हैं। हमारा देश विविधताओं का देश है। भारत की यही खूबसूरती है। भाषा के आधार पर 1956 में राज्य बना है। आज मोदी जी यूसीसी ला रहे हैं। इसके माध्‍यम से मादी जी देश के सामाजिक तानाबाना को तोड़ना चाहते हैं। इलेक्ट्रोल बॉन्‍ड के माध्‍यम से मोदी सरकार ने कोविड के टीका बनाने वाली कंपनी से चंदा लेकर पूरे देश को शर्मशार किया। जबकि पूरा देश कोविड के समय त्राहिमाम कर रहा था, उस समय मोदी जी अलग ही खेल में व्यस्त थे। गौ तस्करी के सवाल पर मॉबलिंचिंग की जाती है, मोदी सरकार गौ मास की एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी से दो सौ करोड़ का चंदा लेती है। इससे यह पता चलता है कि मोदी सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। एमएसपी के सवाल पर आंदोलन करने वाले किसानों की हत्या की गई। मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ की बात करती है, लेकिन मणीपूर की घटना पर चुप्पी इनकी दोहरे मापदंड को दर्शाता है। श्री भगत ने कहा कि लोग महसूस करने लगे हैं कि मोदी जी के हांथों में देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्‍यम से देश के धड़कन को समझने का काम किया। लोगों के दिलों को समझने के बाद ही उन्होंने गारंटी पत्र जारी किया है। मोदी जी ने रोजगार के नाम पर कंट्रेक्‍ट सिसटम ले आया, जबकि हमारी पार्टी हर साल 30 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया। इस तरह से देश में हमारी सरकार बनी तो 25 वायदे पूरा किए जाएंगे। कोयला नगरी धनबाद रेभन्यू का सेंटर है। बावजूद इसके यहां से एयरपोर्ट चला गया, एम्‍स चला गया पर यहां के सांसद चूप रहे। रॉयल्‍टी के पैसे मांगे दो मोदी ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र झारखंड उपनिवेश समझता है। केंद्र सरकार अवाम की आवाज को दबाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष संतोष कुमार सिंह , पूर्व जिलाध्‍यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह , शमशेर आलम, मीडिया प्रभारी सतपाल सिंह ब्रोका, नवनीत नीरज समेत अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *