हर एक वोट अमूल्य मतदान जरूर करें – गामा

Local


भूली। धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत के लिए आज नगर में अनिल साव और सुमेश कुमार साव उर्फ गामा के नेतृत्व में ढुल्लू महतो को वोट देने के लिए जन संपर्क किया गया।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि हर एक वोट अमूल्य मतदान जरूर करें। अपना वोट ऐसे प्रत्याशी को दें जो आपके हक और अधिकार के लिए सदन में आवाज उठा सके। ढुल्लू महतो ने गरीब मजदूर, वंचित पिछड़ों के आवाज को उठाने का काम किया है। ढुल्लू महतो के हाथो धनबाद का विकास होगा। इसलिए ढुल्लू महतो को कमल छाप का बटन दबा कर भारी मतों से विजई बनाएं।
अनिल साव ने मौके पर कहा कि ढुल्लू महतो मेहनत और आंदोलन की उपज है । ढुल्लू महतो ने हमेशा गरीबों की सेवा की और गरीबों का मसीहा कहलाते हैं। ढुल्लू महतो की जीत होती है धनबाद में व्याप्त समस्या का हल जरूर निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *