ढुल्लू महतो के समर्थन में मुकेश लाल यादव ने निकाला बाइक रैली

Local

हजारों समर्थक हुए शामिल

भूली। धनबाद लोकसभा सीट से एन डी ए से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत के लिए बुधवार को भूली के आजाद नगर लाल भवन से मुकेश लाल यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को मुकेश लाल यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ आजाद नगर से श्याम नगर , ए ब्लॉक होते हुए आम बगान के रास्ते डी ब्लॉक सेक्टर एक के रास्ते शक्ति मार्केट होते हुए बुधनी हटिया पहुंची। जहां से बी ब्लॉक होते हुए पंचवटी नगर काली मंदिर से भूली बस्ती का भ्रमण करते हुए आठ लेन सड़क के रास्ते झारखंड मोड़ पहुंची और फिर झारखंड मोड़ से सी ब्लॉक से एम पी आई मैदान स्थित भाजपा कार्यालय पर रैली को सभा में तब्दील कर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत केंलिए कमल छाप पर वोट देने की अपील की।
बाइक रैली निकाल कर भूली भ्रमण को लेकर मुकेश लाल यादव ने कहा कि पिछले बार पांच लाख से जीत दर्ज हुई थी इस बार सात लाख पार से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो जीत दर्ज करेंगे।
मुकेश लाल यादव ने कहा कि विपक्ष कहीं नहीं टिकने वाला । धनबाद की जनता भाजपा के साथ है और मोदी जी के हाथो को मजबूत करेगी। वहीं भूली की जनता मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए एक एक वोट भाजपा को कमल निशान पर बटन दबा कर ढुल्लू महतो को दिल्ली भेजेगी। विपक्ष जनता को गुमराह कर रही है जबकि विपक्ष दौड़ में कहीं नहीं है । 4 जून को धनबाद की जनता का आशीर्वाद ढुल्लू महतो को मिला है यह तय हो जायेगा और भाजपा चार सौ सीट पार करेगी जिसमे धनबाद से ढुल्लू महतो का नाम शामिल रहेगा।

उक्त अवसर पर प्रेम महतो, भूली मंडल की प्रभारी प्रियंका रंजन, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, जिला सह कोषाध्यक्ष रजनीश तिवारी, नीलू झा, सुमेश कुमार साव उर्फ गामा, अनिल साव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, भाजयुमो भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, जगदीश राय, दीपक झा, चंदन यादव, धनजी यादव, प्रिंस पासवान, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *