पिछले चार-पाँच वर्षों से लगातार जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करा रही सामाजिक संस्था रोटी बैंक युथ क्लब
धनबाद। धनबाद के संगीता पार्क क्लिनिक हीरापुर में बरवाअड्डा की श्वेता सिंह 35 वर्षीय महिला जिनका हीमोग्लोबिन कम होने के कारण डॉक्टर ने बी नेगेटिव ब्लड व्यवस्था करने की सलाह दी। परिजनों में किसी का बी निगेटिव रक्त नही होनेंके कारण परेशानी हो रही थी।
श्वेता सिंह के परिजन ने रोटी बैंक के संस्थापक रवि शेखर से संपर्क कर के सहायता मांगी।
रवि शेखर ने स्थिति के गंभीरता को देखते हुए बी नेगेटिव ग्रुप की रक्तदात्री ब्यूटी चौहान से संपर्क किया।
स्टील गेट के निवासी ब्यूटी चौहान में श्वेता सिंह के लिए रक्तदान किया।
रवि शेखर ने बताया की श्वेता सिंह की बी नगेटिव रक्त की जरूरत ब्यूटी चौहान द्वारा रक्तदान कर पूरा किया गया। ब्यूटी चौहान का संस्था आभारी है। रवि शेखर ने कहा कि गर्मी के दिनों में रक्त संग्रह कम होता है। जरूरत पड़ने पर जरूर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदाता सक्रिय रहें।