हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में हिल टॉप का काम रोका

Local

तेतुलमुड़ी के ग्रामीणों ने किया विरोध काम रोका

कतरास – बी सी सी एल के मुदीडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग माईन्स में हैवी ब्लास्टिंग से कई घरों में पत्थर गिरने से एक दर्जन मकान छतिग्रस्त हो गया। घर में रह रहे लोग बाल बाल बचे। टेतुलमुड़ी के गुस्साये ग्रामीणों ने हिल टॉप आउटसोर्सिंग के माईन्स पहुँचकर जमकर हंगामा किया और माईन्स के कार्य को बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण दर्जनों घरों को छति पहुंची है। किसी का खिड़की टूटा तो किसी का एलबेस्टर का छत टूट गया। पहले भी हैवी ब्लास्टिंग का विरोध किया गया था।
मोहम्मद नौशाद अहमद ने कहा कि बी सी सी एल प्रबंधन लोगों को विस्थापित करने को लेकर कई बार कागज ले चुका है। जब भी ग्रामीण हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करते हैं प्रबंधन कागज की मांग करने लगता है। जबकि मानक के अनुरूप ब्लास्टिंग किया जाय तो स्थिति नही बिगड़ेगी। आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों को ब्लास्टिंग करने तक नही आता है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
गुस्साए ग्रामीणों ने हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का काम रोक दिया। खबर लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारी मौका पर नही पहुंचे थे और हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बाधित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *